संवाददाता: साबिर अल्ली
बेतिया के चनपटिया प्रखंड के औरैया पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदर गांव में सैकड़ों की संख्या में आ गए हैं। इससे ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं। बंदर गांव में आने वाले राहगीरों को काट रहे हैं। इसके डर से लोग गांव में नहीं आ रहें हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं वन विभाग संरक्षक नेशमानी के ने बताया कि अभी तक कोई सुचना ग्रामीणों द्वारा नहीं मिली है। आप के द्वारा मुझे जानकारी मिल रही है। मैं इसकी जांच करवा ले रहा हूं। जांच के बाद बंदरों को गांव से निकाला जाएगा।
ग्रामीण गुंजन पांडे ने बताया कि- गांव में बंदर सैकड़ों की संख्या में हैं। गांव में घर के अंदर से खाद्य सामग्री, कपड़े व अन्य सामान उठा ले जाते हैं। साथ बाहर टंगे कपड़े भी फाड़ जाते हैं। बिजली के खंभों से तारों को भी तोड़ देते हैं। उन्होंने बताया, बंदर गांव में महिलाओं व बच्चों पर हमला कर देते हैं। गांव में आ रहें राहगीरों पर हमला बोल दे रहे हैं। बच्चों के हाथों से खाने का सामान लेकर भाग जाते हैं। इस कारण ग्रामीण अपनी घरों की छत पर जाने से कतराते हैं। बार-बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी गांव से बंदरों को निकलने के लिए वन विभाग नहीं आता है।
कई बार बन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया
वहीं चनपटिया प्रखंड के औरैया पंचायत के मुखिया रंजन लाल ने बताया कि- गांव में एक साल से बंदरों का आतंक है। कई बार इसका सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया लेकिन कोई भी अधिकारी गांव में सुधि लेने तक नहीं आए। बंदर के आतंक से पूरा गांव परेशान है बंदर गांव में लोगों को काट रहे हैं किसान का फसल को भी नुकसान कर रहे हैं ।