संवाददाता: साबिर अली
दिनांक 26/07/22 समय 10 बजे, 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका द्वारा ए-समवाय के कार्यक्षेत्र के माध्यमिक स्कूल महादेवा से गांव सहदेवा तक आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा" लगभग 4 किलोमीटर विशाल रैली का आयोजन किया गया । रैली का नेतृत्व उप निरीक्षक सामान्य कमल कुमार द्वारा किया गया। रैली में उपस्थित गांव के मुखिया अशोक शाह ,प्रसिद्व व्यक्ति राम सागर सिंह, राम बालक प्रसाद ,प्रधानचार्य मांकेश्वर सिंह ,स्कूली बच्चों एवम स्थानीय लोगो ने रैली में हिस्सा लिया और सभी बच्चों द्वारा हर घर झंडा हर घर तिरंगा के श्लोगनों के साथ शंखनाध किया ।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर ध्वज थीम को बड़ी सफलता दिलाने के लिए प्रिसिद्ध इमारतों पर तिरंगा फहराया गया और छात्रों को भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार अपने घरों में झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।