संवाददाता: साबिर अली
इंडो नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21वीं बटालियन के गंडक बराज बी कंपनी के द्वारा मंगलवार को समय 11 से 12 बजे के बीच भारी बारिश में हर घर तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा फहराने को लेकर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, मिडिया कर्मी और एसएसबी के जवानो के बीच चर्चा की गई ।सहायक कमांडेंट अंशुमान मुखोपाध्याय ने बताया की हमें 13 से 15 तारीख तक हर घर में झंडे का सम्मान रखते हुए तिरंगा फहराने है । उन्होंने नये झंडा नियम से भी सभी को अवगत कराया और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 वीं वाहिनी के द्वारा आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम से अवगत कराया । उन्होंने इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया । इस मौके पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मण्डल, उप निरीक्षक कुंवर सिंह व जवानों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । बतादें की इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया ।