संवाददाता: साबिर अली
वाल्मीकिनगर स्थित वनप्रमण्डल 2 के अंतर्गत वीटीआर जंगल से सटे कक्ष संख्या टी 36 अंतर्गत बिसाहां गांव में लगातार गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई । जिसमें नामजद राजकुमार महतो के घर से एक गुल्ली,13 अदद शीशम पटरा व एक रंदा औजार बरामद किया गया । प्रभारी रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिसाहां गांव निवासी राजकुमार महतो जंगल से पेड़ काटकर चोरी छुपे घर के अंदर गुल्ली का चिरान कर रहा है । सूचना के बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त स्थल भेजा गया जहां काफी खोजबीन कर बंद पड़े घर के अंदर से एक गुल्ली,13 पीस पटरा और एक लकड़ी छिलने का औजार बरामद किया गया । रेंजर ने आगे बताया कि कार्यवाई के समय काफी ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा होकर कार्यवाई का विरोध करने लगे ।जिसका अभियुक्त राजकुमार महतो ने फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जिसपर वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है