संवाददाता: साबिर अली
दिनांक 27/07/22 समय 10:30 बजे से 12:30 बजे तक 47 वी० वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी० समवाय पनटोका स्थित हवाई अड्डा के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय चिकनी के प्रांगण में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा" के अंतर्गत उप निरीक्षक रमेश चन्द्र नेगी प्रभारी सी० समवाय हवाई अड्डा के नेतृत्व में छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 स्कुली छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया । तथा "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "हर घर झंडा" अभियान को सफल बनाने के संदर्भ में भारतीय ध्वज संहिता, 2002 की मुख्य विशेषताएं के बारे में इस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्कुली बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही भारतीय ध्वज संहिता के तहत सभी छात्रों को अपने घरों में भारतीय ध्वज फहराने को भी प्रोत्साहित किया गया ताकि सबके मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम और सार्वभौमिक स्नेह, सम्मान एवं निष्ठा उत्पन्न हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे। 1) संजय पटेल (पंचायत समिति) 2) तहसीलदार सिंह (प्रधान अध्यापक) 3) मुकेश कुमार (शिक्षक) 4) उदय कुमार श्रीवास्तव ( मीडिया कर्मी) एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।और अंत मे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया। जिसका कुछ छाया चित्र एवं चलचित्र महोदय के अवलोकन हेतु प्रेषित है।
सादर सहित,
47वी वाहिनी स सी ब पनटोका