मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): देश महान वैज्ञानिक भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि के अवसर पर चंपारण के लाल प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को इमर्जिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। बुधवार की संध्या में सिकरहना अनुमंडल के ढाका फैन क्लब द्वारा छू लो आसमां सेमिनार सह प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन अवसर पर सिटी होटल ढाका में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को कला के क्षेत्र में देश दुनियां अपनी कला का प्रदर्शन कर जिला व प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए उन्हें मुख्य मंच से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र रेत कला जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच से सम्मानित किया जा चुका हैं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, डीएसपी राजेश कुमार, प्रोफेसर अनवारूल हक, विद्यापति झा, डॉक्टर पुष्पा किशोर, प्रोफेसर अनवारूल हक, डॉक्टर एलबी प्रसाद, विद्यापति झा, तारिक अनवर चंपारणी, वाजिद खान, ढाका फैन क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष अब्दुल रहमान समेत क्लब के दर्जनों सदस्यों ने मधुरेन्द्र की कला का भूरि भूरि प्रशंशा करते इनके उज्वल भविष्य की कामना की।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला इमर्जिंग स्टार अवार्ड, चंपारण में हर्ष। THE ROYAL NEWS
गुरुवार, जुलाई 28, 2022
अन्य ऐप में शेयर करें