अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: शुक्रवार को किसानो की खाद की समस्या व खाद वितरण नही होना लंबी कतार मे किसान लाइन मे लगे रहना इन सभी शिकायतो पर पहुंचे कृषक सेवा केंद्र कृषि सहायक निर्देशक अमरेश कुमार।गौरतलब हो कि किसानो की मुल भूत समस्या पर अगर बात की जाए तो किसान भाइयों को मिलने वाली सुविधाएं मे खाद,बीज जो सबसे बडी समस्या उभर कर सामने आ रही है।खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है।वही सरकारी मूल्य 266 एक बोरा है,लेकिन कुछ दुकानदारों के द्वारा पांच सौ छौ सौ रुपया के दर से ब्लेक मे बेचा जा रहा है।किसान मजबूरन पैसे देकर लेना उनकी सबसे बड़ी चुनौती है।इस बाबत कृषि सहायक निर्देशक अमरेश कुमार ने बताया कि जब मै दकान पर पहुचा तो किसानो की लंबी कतारें लगी हुई थी।दुकान में खाद पहुंच चुकी थी लेकिन कारण एक्नौलेज नही हुआ है पौस मे कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम से वितरण नही किया जा रहा था।एरिया मैनेजर को बुलाकर सही कराकर किसानो को सरकारी रेट अनुसार खाद वितरण कराया गया। उन्होंने कहा की जो दुकानदार खांद मे कालाबाजारी कर रहे है।हमे यथाशीघ्र सुचना दे जिससे उसके दुकान को सील कर उच्चीत कारवाई की जाएगी। वही कृषक सेवा केंद्र प्रोपराइटर दिनेश अग्रवाल ने बताया कि यूरिया आ चुका है उसका बील व एमोफेश नही आया है जब तक मशीन मे नही डलाएगा तो बिल कैसे निकल पाएगा।डालते ही खाद वितरण चालु हो जाएगा।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी काउंसिल अंचल मंत्री सह जिला संयुक्त मंत्री राकेश झां ने बताया कि किसानो की समस्यायों को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बात हुई थी।आवटन व मूल्य राशि पर ही किसानो का खाद मिलना चाहिए।खाद पर कालाबाजारी नही होना चाहिए।इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी लगातार खाद दुकानों में खुद जाकर निरीक्षण कर रहे है।उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कालाबाजारी करने वालो पर एफआईआर सुनिश्चित होगी साथ दुकान सील किया जाएगा।फिलहाल किसानो को मिली राहत।किसान उच्चीत मूल्य पर खाद लेकर घर जा रहे हैं।