अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: सोमवार को नव के मुख्य बाजार समीप ब्रह्म स्थान शिव मंदिर के प्रांगण में चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वधान में रुद्रा अभिषेक हनुमान आराधना का हुआ आयोजन।इस मौके पर मंदिर के पुजारी मुन्नी लाल ओझा ने बताया कि इस मंदिर मे जो भी भक्त अपना मनोकामना लेकर आते हैं।भोले बाबा एवं बरम बाबा के आशीर्वाद से उनकी मनोकामना पूरी होती है। इसलिए यहां सालो भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है।वही सुगौली चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की बताया कि इस मंदिर से नगर के सभी लोगों की रक्षा होती है बाबा भोलेनाथ जी एवं ब्रह्मम बाबा की आशीर्वाद सभी को मिलती हैं। इस पावन अवसर पर सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के भी बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थिति थे एवं भोलेनाथ जी का जलाभिषेक कर हनुमान आराधना में श्री राम जय राम जय जय राम नाम के भक्ति के सागर में झूम उठे और सभी भक्त हर हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय हो गये।