संवाददाता: साबिर अली
नरकटियागंज, 30 जुलाई ।शहर में नासूर बन चुके जाम के रूप में पानी सिर से उंचा होने पर कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के बाद आज शनिवार को तीसरे दिन नगर परिषद की टीम ने पुलिस अधिकारियों के सहयोग से चार घंटे तक टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया। चार घंटे से अधिक देर तक चले व्यापक रूप से अभियान के बाद अतिक्रमण के कारण लुप्त नजर आने वाली सड़कें कैद से मुक्त होकर क्लिन व चौड़ी नजर आने लगी। अतिक्रमणमुक्त चौड़ी सड़क को देखकर शहर के लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान अगले चार घंटों में ही काफूर हो गई।
शहर के अस्पताल चौक से लेकर कृषि बाजार समिति रोड, व कृषि बाजार रोड को अतिक्रमणमुक्त किया गया। सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल के नेतृत्व में सिटी मैनेजर रत्नेश कुमार,सफाई कर्मी व नगर परिषद के कर्मी ट्रेक्टर, जेसीबी के साथ अस्पताल चौक पहुंचे। 11:00 बजे से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हुआ जो शाम 3:00 बजे के बाद तक जारी रहा।शहर के अस्पताल चौक से, नागेंद्र तिवारी चौक,कृषि बाजार रोड, व शिवगंज रोड के बीच में दोनों तरफ लगभग 50 से ऊपर दुकानों की रोड पर बनी सीढी, दुकान के छज्जे, रोड पर निकालकर रखे गए चौकी, रैक, काउंटर जेसीबी की मदद से तोड़ा व स्क्रेप को जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर पर लोड कर लिया गया।
प्रशासनिक कार्रवाई से अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। रोड पर स्टैटिक फल-सब्जी वाले ठेले लेकर भागते नजर आए।कार्यपालक पदाधिकारी के इस कार्यवाई से सड़के चौड़ी नजर आने लगी।शहर के लोगों को सुखद अनुभूति होने लगी।उन्हें अब लगने लगा की अगले दिन से जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी।इस दौरान कई दुकानदारों से साढ़े ग्यारह हजार रुपए की चालान भी काटा गया।मौके पर राजेश गुप्ता,पंकज वर्मा,विजय राम,विजय कुमार वर्मा, अमीन रामजी कुशवाहा,बबलू कुमार,सफाई कर्मचारी,राकेश राऊत,मनोज राऊत,सिकंदर राऊत,सरताज व अन्य मौजूद रहे।