संवाददाता: साबिर अली
आज दिनांक 01/08/2022 समय 10 बजे जी समवाय, सिकटा* के कार्यक्षेत्र में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत +2 राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, सिकटा में _*निबंध प्रतियोगिता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जी समवाय, स०सी०ब०, सिकटा की ओर से निरिक्षक(सामान्य) विकास कुमार, सहायक उप-निरीक्षक(सामान्य) सुमेर चंद, सहायक उप-निरीक्षक(सामान्य) चन्दन शर्मा व 10 अन्य जवान मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री प्रेम कुमार, सहायक शिक्षक श्री रमेश कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री श्याम कुमार, सहायक शिक्षक श्री शंभू नाथ चौधरी, +2 शिक्षक श्री अश्विनी कुमार, सहायक शिक्षक विकास कुमार लाल, अतिथि शिक्षक श्री सुमित कुमार सिंह, परिचारी श्री संजय राम एवं सहायक शिक्षक श्री पवन कुमार महतो मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्कुली छात्रों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । *निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से* "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत *"हर घर झंडा"* अभियान के तहत भारतीय ध्वज संहिता, 2002 की मुख्य विशेषताएं के बारे में स्कुली बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही भारतीय ध्वज संहिता के तहत सभी छात्रों को अपने घरों में भारतीय ध्वज फहराने को भी प्रोत्साहित किया गया ताकि सबके मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान एवं निष्ठा उत्पन्न हो सके।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया। जिसका कुछ छाया चित्र एवं चलचित्र महोदय के अवलोकन हेतु प्रेषित है