संवाददाता: साबिर अली
पश्चिम चम्पारण मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर थाना अंतर्गत मंझरिया परसा मुख्य सड़क पर आमने-सामने दो बाइक सवार की टक्कर में एक बाइक सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई,वही दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और वही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा राजा कुमार (20) पिता सिकंदर महतो वभी घायल हो गया,जिसको स्थानीय लोगों को मदद से आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही बेतिया ले जाने के लिए बोल दिया,मंगलवार की सांध्य के करीब दोनो बाइक सवार की टक्कर हुई,जिसमे मृतक की पहचान मझरिया गांव निवासी रैसुल आलम (35) पिता मोकिम शेख के रूप मे की गई,रैसुल आलम ने अपने बच्चों को मर्जदवा बाजार से महावीरी झंडा मेला देखा के अपने घर के लिए आ रहे थे,उसी बीच रास्ते में अचानक तेज रफ्तार से आ रहे सामने से बाइक में जोड़दार टक्कर हो गई,वही मधुरी गांव निवासी कुंदन शर्मा (20) पिता जीउत शर्मा ने मझंरिया गांव क्षेत्र से मर्जद्वा के तरफ जा रहा था,उसी बीच मझंरिया परसा मुख्य सड़क पर दोनों बाइक सवार की आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई,जिसमें घटना में मझरिया निवासी रैसुल आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,वही मधुरी गांव निवासी कुंदन शर्मा और वही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा राजा कुमार (20) पिता सिकंदर महतो निवासी माधुरी ने भी गंभीर रूप से घायल हो गया,दोनो परिजनों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे ही मृतक की पत्नी शव को देखकर रोते-बिखलने लगी,वही घायल कुंदन शर्मा,राजा कुमार के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया लेके आनन-फानन गए,सूचना मिलते ही पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को अपने कब्जे में करते हुए जांच में जुटी पुलिस,वही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को बेतिया जीएचसीएच भेजा जा रहा हैं