संवाददाता: साबिर अली
आज दिनांक 03/08/2022 समय 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बी-समवाय, बी. ओ .पी . बसंतपुर 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भालुवाहिया ,बसंतपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में*"हर घर तिरंगा"* कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठक एवम वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमे निरीक्षक (सामान्य) बी. ल. चकमा के नेतृत्व में 15 अन्य बल सदस्यों सहित निजामुदीन शेख,मुखिया व ग्रामीण, स्कूल प्रधानचार्य,शिक्षक तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।
"आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत *"हर घर झंडा"* अभियान के तहत भारतीय ध्वज संहिता, 2002 की मुख्य विशेषताएं के बारे में ग्रमीणों एवम स्कुली बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही भारतीय ध्वज संहिता के तहत सभी ग्रामीण और छात्रों को अपने घरों में भारतीय ध्वज फहराने को भी प्रोत्साहित किया गया ताकि सबके मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान एवं निष्ठा उत्पन्न हो सके। जिसका कुछ छाया चित्र एवं चलचित्र प्रेषित है।
47वी वाहिनी स.सी.ब.पनटोका