संवाददाता: साबिर अली
24अगस्त।नरकटियागंज प्रखण्ड के सभी मुखिया की एक बैठक बुधवार को एमएलसी प्रतिनिधि राजेश सिंह के आवास पर की गई। बैठक के दौरान पंचायतों में आवश्यक विकास कार्यो को लेकर समीक्षा करते हुए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पंचायतों में विकास कार्यो को लेकर हो रहे समस्या पर गहनता से विचार किया गया। एमएलसी सौरव कुमार के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने बताया कि विकास कार्यो को लेकर एमएलसी सौरव कुमार से मिलकर समस्याओं को अवगत कराते हुए समाधान कराने की पहल करने का कार्य करूंगा। ताकि प्रखंड के किसी भी मुखिया को विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो सकें.इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित व नव चयनित योजनाओं के बारे में रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियो को भेजा जायेगा।
ताकि विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक धरातल पर उतारा जा सके। बैठक में उपमुखिया गुलरेज अख्तर ने कहा की सरकार को जनप्रतिनिधियों के अनुसार ही विकास कार्य करना चाहिए क्योंकि पंचायत के समस्याओं को मुखिया ही जानते है, ऐसे में विकास कार्य की गति बरकरार रखने के लिए सभी जनप्रतिनिधि और सरकार के बीच पारस्परिक समन्वय आवश्यक है। बिना आपसी सामंजस्य के कोई भी योजना सफल नहीं होगा और पंचायतों का विकास भी अवरुद्ध हो सकता है। बैठक में मनरेगा से संबंधित उत्पन्न समस्याओं का ससमय निराकरण करने की मांग करने के साथ साथ पंद्रहवीं वित्त आयोग का डोंगल क्रियाशील करने, षष्ठम योजना तथा कबीर अंत्येष्टि योजना का मार्गदर्शन प्राप्त करने तथा गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए क्षेत्र के सभी पुराने चापाकलों की शीघ्र मरम्मत करवाने आदि विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान भेड़ीहारवा मुखिया अभिजीत कुमार, भाभटा मुखिया नवीन प्रसाद, सोमगढ़ मुखिया धीरू सिंह, राजपुर तुमकड़िया मुखिया संतोष साह, भसुरारी मुखिया प्रतिंनिधी संतोष पाल,कुंडीलपुर मुखिया प्रतिंनिधि अभय सिंह, हरदिटेढ़ा मुखिया प्रतिनिधी शेख राटा, परोराहा मुखिया प्रभात बैठा,गोखूला मुखिया प्रतिंनिधी रौशन ब्याहूत के साथ अन्य मुखिया शामिल रहें।