संवाददाता: साबिर अली
आनंद बिहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट डाउन ट्रेन में रेल पुलिस निरीक्षक सह एएलटीएफ प्रभारी के के सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान के तहत महंगी विदेशी शराब रेड लेबल की 50 बोतलें बरामद की गई है।
एएलटीएफ प्रभारी के के सिंह ने बताया कि सप्तक्रांति डाउन एक्सप्रेस में एएलटीएफ द्वारा जांच नरकटियागंज से शुरू किया गया। जांच के दरम्यान द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित बोगी नम्बर A1 में सीट नम्बर 44 के पास से सर्च अभियान में 50 बोतल रेड लेबल की महंगी शराब बरामद की हुई है। जिसको लेकर बेतिया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।