संवाददाता: साबिर अली
खबर बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के बुधवार को मुख्य सचिव बिहार पटना के निर्देश के अनुपालन में पश्चिमी
चंपारण जिला अंतर्गत पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन मझौलिया की जगह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा शेख मंझरिया पंचायत में सरकार प्रायोजित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया ।
जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना द्वारा संचालित नल जल योजना मनरेगा योजना आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय गली नली योजना आवास योजना जन वितरण दुकान उर्वरक दुकानों की गहन जांच की गई। इस दौरान जन वितरण एवं उर्वरक विक्रेताओं का उठाव एवं वितरण पंजी की जांच की गई तथा उपस्थित लोगों से आवश्यक पूछताछ किया गया। जांच के दौरान मनरेगा योजना द्वारा कराए गए कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में पठन-पाठन समय पालन के साथ-साथ
मध्यान भोजन संबंधित जानकारी ली गई। वही आवास योजना के लाभुकों से पूछताछ करते हुए जांच पदाधिकारी ने जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान नल जल योजना तथा गली-गली योजना का स्थल निरीक्षण करते हुए जांच पदाधिकारी जेएसएस प्रभात कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच के दौरान मुखिया हरिलाल यादव वार्ड सदस्य बगड़ी देवी मोबारक अंसारी सत्यदेव प्रसाद शेख अरमान सैईमा खातून हरिंदर पासवान बनती देवी अफसर आलम कमलेश पासवान आदि सहित जन वितरण दुकानदार रजाक मियां रामसूरत राम किसान सलाहकार राजू कुमार आलम खाद भंडार के संचालक अनवर आलम
पंचायत कार्यपालक सहायक आशीष कुमार आवास सहायक शिव शंकर राम स्वछाग्रही राजू कुमार अख्तर अंसारी आदि मौजूद थे ।
बताया जाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका की जांच में व्यस्त थे। अब उनकी जगह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा मझरिया शेख पंचायत की स्थल निरीक्षण किया गया