संवाददाता: साबिर अली
अपराधियों पर नकेल कसने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बेतिया पुलिस अधिक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि चनपटिया थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी सामरी टोला वार्ड नंबर 1 निवासी एजरा जाॅन्सन उर्फ विवेक रो अपने घर के समीप रेलवे ढाला के पास लोडेड हथियार के साथ खड़ा है। जो हाल ही में जेल से छुटा है। पुलिस अधिक्षक ने एसडीपीओ को छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कुख्यात अपराधी एजरा जाॅन्सन को धर दबोचा गया।
पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं एक कीपैड मोबाईल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
छापामारी दल में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।