संवाददाता: साबिर अली
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृत 07 व्यक्तियों के आश्रितों के बीच पांच-पांच लाख रूपये भुगतान की स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी। वाहन दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के आश्रितों में श्रीमती सीता देवी, सुधीर चन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती लालपरी देवी, श्रीमती बिगनी देवी, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती कविता देवी, श्रीमती देवकली देवी के नाम शामिल हैं।
साथ ही सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले 03 गुड सेमेरिटन लालबाबु यादव, राज कुमार एवं दीपक कुमार सिंह को पांच-पांच हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा वाहन दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के आश्रितों को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए कहा गया कि यह राशि सरकार द्वारा दी जा रही है। इसका सदुपयोग कीजिएगा तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन अच्छे तरीके से कीजिएगा।
जिलाधिकारी ने गुड सेमेरिटन से कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने एवं उनकी जान बचाने में आपके द्वारा अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया गया है। इसी तरह आगे भी कार्य करते रहें तथा दूसरे व्यक्तियों को भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह सहित जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।