संवाददाता: साबिर अली
21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा कार्यालय परिसर में प्रकाश कमांडेंट 21वीं वाहिनी के नेतृत्व में चल रहे साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान एवं अनुदान संचयन सप्ताह तथा झंडा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें वाहिनी के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन के उपरान्त राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर के विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र,छात्राओं को साम्प्रदायिक सद्भाव एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में अश्विनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी,एम टी मेरेन उप कमांडेंट,निरीक्षक प्रशासन राहुल कुमार,निरीक्षक प्रदीप मंडल,राकेश कुमार,उप निरीक्षक नितेश कुमार,सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह, रोशन लाल पांडे एवं अन्य जवान मौजूद रहे ।