संवाददाता: सब्बीर अली
भैरोगंज थाना के अलग अलग स्थानों से दो शराब कारोबारी हिरासत में लिए गए है। पुलिस ने उनसे कुल ग्यारह लीटर शराब बरामद किया है । घटना के संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि परसौनी गाँव निवासी गुलाब बीन के घर से छह लीटर शराब बरामद की गई । उसने अपने बयान में गाँव के ही एक अन्य कारोबारी गौरी साह को अपने धंधे में संलिप्त बताया । हालांकि गौरी साह की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है । इस मामले में कांड संख्या 845/022 दर्ज की गई । उधर कपरधिक्का रेलवे समपार फाटक के निकट थानाक्षेत्र के मदरहनी गाँव निवासी इंदल उरांव को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था । उसके विरुद्ध 846/022 कांड संख्या अंकित की गई है । गौरी साह फरार है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है । दोनों कारोबारियों को जेल भेजा गया है।