संवाददाता: साबिर अली
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमाबल 21वीं वाहिनी बी कंपनी के एएसआई वेद प्रकाश के नेतृत्व में जवानों के द्वारा जांच करने के दौरान सोमवार की शाम एक तस्कर के पास से 04 ग्राम 27 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर 4पैकेट में रखा गया था।तस्कर को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार तस्कर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आरडी विजयपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम अंसारी, उम्र लगभग 39 वर्ष, पिता मोहम्मद मुस्ताक अंसारी है। इसको नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने के क्रम में, तलाशी के दौरान पैर की जूता के अंदर छिपाकर रखें गये दो-दो प्लास्टिक के पैकेट में भूरा रंग का ब्राउन बरमद किया गया।उक्त तस्कर हीरो कंपनी का गलैम्बर मोटरसाइकिल से आया था। जिसका निबंधन नंबर- BR22AF2617- है।बाइक को भी जब्त एसएसबी ने कर लिया।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) तस्कार मोहम्मद आलम अंसारी के साथ 04 ग्राम 27 मिलीग्राम के 4 पैकेट ब्राउन शुगर व गलैम्बर मोटरसाइकिल को बरामद कर वाल्मीकि नगर थाना के हवाले कर दिया गया है।