संवाददाता: साबिर अली
सोमवार को भारत -नेपाल सीमा पर तैनात 21 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बी कंपनी गंडक बराज द्वारा सीमा क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजकीय मध्य विद्यालय परिसर, नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय परिसर,छाता चौक आदि सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई करके स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज किया। यह पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जा रहा है । इस अभियान के तहत प्रतिदिन सीमा क्षेत्र मे आनेवाले गांव,नदी,नाले व सरकारी कार्यालयों को जवानों द्वारा साफ-सफाई करके लोगों को जागरूक किया गया।
इस पखवाड़ा का आयोजन 21वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट श्रीप्रकाश के दिशानिर्देश पर गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात उप निरीक्षक डिम्बेश्वर डेका के निगरानी में किया गया। बी कंपनी में कार्यरत सभी जवानों ने काफी जोश और जज्बे के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। साथ ही साथ नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोष कुमार शारदा,शिक्षिका श्वेता कुमारी, शिक्षक दीपक नाथ, शिक्षक मोफिल पासवान,शिक्षक भैरव लाल पासवान, लोकनाथ राम, रहमत अली व छात्र-छात्राओ ने भी अपनी भागीदारी जोश और जुनून के साथ निभाई। इस अभियान में गंडक बराज बी कंपनी के तरफ से उपनिरीक्षक दिम्बेश्वर डेका, एल टंडन सिंह, प्रशांत कुमार, धीरेंद्र गुप्ता, विवेक सिंह, बुलबुल कुमार, निशू ,अमित सिंह तौमर आदि जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।