संवाददाता: साबिर अली
एसएसबी 21वीं वाहिनी के बगहा कार्यालय परिसर में कमांडेंट श्रीप्रकाश की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री प्रकाश कमांडेंट ने सभी अधिकारियों और जवानो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई । जिसमें सुरक्षा संबंधी बातों को ध्यान में रखने,यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिवार जनों को पालन करवाने,दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने,कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने,कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने,वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करने,मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा,सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए उत्साहित किया गया। साथ ही साथ सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट महोदय ने सभी अधिकारी , अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों को सड़क यातायात सुरक्षा, सड़क सुरक्षा का महत्व, खतरे का लक्षण, प्राथमिक सहायता एवं वाहन चलाते समय सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बताया कि यदि आप सर्वजनिक परिवहन के यात्रा करने दौरान बस को धैर्य पूर्वक बस का रुकने का इंतजार करें और उसके बाद उसमें चढ़े इसी तरह यदि आप बस से बाहर निकलना है तो ठीक से रोकने का इंतजार करें और सुनिश्चित करें कि कोई अन्य वाहन आपके रास्ते में बाधा तो नहीं डाल रही है। मुख्य तौर पर निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाते समय सड़क पर अधिक दुर्घटना होती है । वहीं वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज कंट्रोलरूम परिसर में स्कूली छात्रों एवम प्रबुद्ध नागरिकों को एसएसबी बी कंपनी के जवानों ने एक साथ सपथ ग्रहण कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा की सपथ दिलाई ।