राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के निमित्त प्रथम चरण मतदान के सफल आयोजन हेतु प्रमंडलीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई...पारदर्शी ,स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में नगर पालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए...बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र /मतगणना केंद्र/ मॉक पोल/ प्रशिक्षण /सीसीए की करवाई /फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था आदि विषय को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए...इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीआईओ, आईटी मैनेजर विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें...