छपरा में एक बड़ी घटना आज हुई है। जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। इस घटना ने सूबे में सियासी भूचाल ला दिया है। इस बाबत बुधवार को विधानसभा के बाहर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में जब शराब बंदी नहीं थी, तब भी लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे। तब बीजेपी कहां थी बीजेपी, यहां 10 से 15 साल तक सत्ता में थी तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया। आज उन्हें शराबबंदी विफल होने की याद आ रही है।तेजस्वी ने यह भी कहा कि शराब बंदी को जो विफल बता रहे हैं, इन्होंने भी शराबबंदी को लेकर शपथ ली थी। शराबबंदी से पहले और शराबबंदी के बाद जब इनकी सरकार थी, उस समय भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। यह सच्चाई है इसे झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी काफी सालों से बिहारी में सत्ता में है। आज उन्हें इसमें गड़बड़ी की याद आ रही है। बीजेपी के लोगों को भी यह भी जवाब देना होगा कि जब वह सत्ता में थे तब कितने लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई थी।