संवाददाता: साबिर अली
मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पूर्वी करगहिया, हवाई अड्डा के पास 5 अपराधियों को हथियार, नगद और स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनके निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत 23 नवम्बर को स्कार्पियो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नम्बर BR26L 4444 के ड्राइवर को मिठाई में नशा खिलाकर चोरी कर लिया गया था, जिसकी प्राथमिकी 1017/22 मुफ्फसिल थाना में दर्ज हुई थी, उसे गोपालगंज से बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।Bihar. News लूट की योजना बनाते पकड़े गए 5 अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की स्कार्पियो गोपालगंज से बरामद, चोर गिरोह के दो गिरफ्तार
उक्त संदर्भ की जानकारी पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने देते हुए बताया कि जब हवाई अड्डे के पास से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया तब उनके निशानदेही और तकनीकी अनुसंधान के पश्चात गोपालगंज जिला से उक्त चोरी हुई स्कार्पियो को बरामद करते हुए चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य विकास सिंह 24 वर्ष, पिता रामाकांत सिंह, हरखौली, थाना मीरगंज और दीपू कुमार उम्र 22 वर्ष, विक्रमा सिंह, बालाहाता, वार्ड नंबर 6, थाना उच्कागांव दोनों जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास चोरी की स्कार्पियो और 3 मोबाईल भी बरामद हुआ है। दोनों के ऊपर गोपालगंज जिला में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।Bihar. News लूट की योजना बनाते पकड़े गए 5 अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की स्कार्पियो गोपालगंज से बरामद, चोर गिरोह के दो गिरफ्तार
छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर, एससी एसटी थाना के थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, अवर निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के साथ थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहें