संवाददाता: साबिर अली
बेतिया मुफ्फसिल थाना की संदर्भ में बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया, हवाई अड्डा के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके पश्चात मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही व छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
टीम ने छापेमारी करते हुए (1) आलोक कुमार उर्फ मुन्ना उम्र 28 वर्ष पिता सूरज साह ग्राम बेलदारी, वार्ड नम्बर 4 थाना मुफ्फसिल, (2) अमित कुमार पांडेय उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. मुरली नारायण पांडेय, ग्राम लकड़ी दरगाह, थाना बड़हरिया जिला सिवान, (3) सुमित कुमार उम्र 25 वर्ष पिता सुमन प्रसाद, ग्राम माधोपुर, थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज, (4) विश्वकर्मा कुमार 28 वर्ष, पिता द्वारिका भगत ग्राम हरिबलमा थाना नौतन, जिला पश्चिम चम्पारण और (5) अनिल यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता जग्गू यादव, ग्राम सियारी मठिया थाना मुफ्फसिल जिला पश्चिम चम्पारण को एक स्कार्पियो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नम्बर BR05PA 4346, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतुस, 70 हजार रूपया और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। जिस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 1042/22 दर्ज कर सभी युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।