संवाददाता: साबिर अली
नए वर्ष पर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। गंडक बराज, लव-कुश घाट, बेलवा घाट, कालीघाट, सहित गंडक बराज से अतिथि भवन जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे वर्षों से पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रहती है।
वाल्मीकि नगर थाने के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि शराब का सेवन करने के साथ - साथ अश्लील गाना बजाने वाला हुडदंग करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।उन्होंने बताया कि पिकनिक पर नजर रखने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। जो सादे लिबास में रहकर पिकनिक मनाने वाले लोगों पर नजर रखेंगी। बॉर्डर क्षेत्र में जगह - जगह पुलिस टीम लगाकर शराब को लेकर जांच कर रही है। तथा शराब पीने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी