संवाददाता: साबिर अली
वाल्मीकि नगर , 29 दिसम्बर।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जटाशंकर वन परिसर के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने ऑडियो वीडियो सभागार वाल्मीकि नगर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने को लेकर वाल्मीकि नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उक्त दर्ज कराई गई प्राथमिकी संख्या 132/22 में कहा गया है कि बुधवार की रात्रि प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने ऑडियो वीडियो सभागार का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी को हेक्सा ब्लेड से काट दिया है।
अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि एंपलीफायर एवं जरनैटर के डाइनेमो को गायब पाया।समाचार लिखे जाने तक अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाल्मीकि नगर पुलिस छानबीन में जुट गई थी।