संवाददाता: साबिर अली
बगहा अनुमंडल अंतर्गत हरिनगर शुगर मिल के पथरी फार्म पर विगत 5 दिसंबर को डियूटी मे तैनात लालबाबू मुसहर पंप चालक की 11 हजार विधुत वोल्टेज की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गये। परिजनों ने इलाज के लिए गोरखपुर ले गए, एक सप्ताह तक इलाज भी चला। लेकिन मजदूर की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई। मृतक लालबाबू मुसहर लगभग 40 वर्ष के थे। परिवार में 6 से 7 वर्ष के दो.बच्चे हैं। गुदगुदी पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मृतक गरीब था। तथा मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मुखिया व पथरी गांव के लोगों ने सुगर मिल प्रबंधन से लालबाबू मुसहर के परिवार के पालन पोषण के लिए मृतक की पत्नी और बडे लडके को मिल मे नौकरी दिलाने की मांग की है। मेघनाथ यादव महाकाल भक्त जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया सेल भाजपा रिसर्च कंटेंट टीम लीडर ने लालबाबू मुसहर की.मौत से आहत होकर सांत्वना व्यक्त किया है।