संवाददाता: साबिर अली
बगहा में बाघ के हमले से बच्ची समेत दो लोगों जख्मी हो गए। बतादें,घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसीया रेता की बताई जा रही है। गांव से सटे खेत मे जंगल से भटककर बाघ ने काम करते किसान पर किया हमला किया साथ में एक छोटी लड़की पर पर भी हमला कर दिया। दोनों चिल्लाने लगे तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने आवाज सुनकर लाठी डंडे से बाघ को हो हल्ला कर भगाया। उसके बाद मौके पर परिजन पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।चिकित्सक ने बाघ के हमले से दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। डॉक्टर के मुताबिक घायल अवस्था में अस्पताल में लाया गया था जिन्हें तुरंत ट्रीटमेंट किया गया इलाज करने बाद खतरे से बाहर है। घायलों की पहचान नौरंगिया थाना क्षेत्र सिरिसिया गांव वार्ड नंबर 7 के निवासी कोलाई मुसहर के पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है वही दूसरा किसान सुभाष मुसहर है जो खेत में काम कर रहा था सूचना के बाद वन विभाग की टीम इलाके में पगमार्क के आधार पर बाघ की खोज कर रही है।मदनपुर वन परिक्षेत्र के वनपाल संतू कुमार ने बताया की ये बाघ और तेंदुआ का हमला प्रतीत नही हो रहा है। आशंका है की फिशिंग कैट या जंगली सियार ने हमला किया होगा।