संवाददाता :सब्बीर अली
9जनवरी।भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद वाल्मीकि नगर में कस्टम लैंड स्टेशन का उद्घाटन भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर सोमवार को किया है।उद्घाटन दौरान केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि व्यवसायिक दो वाहनों को सीमा पार नेपाल भेज कर हरि झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी गई है। उद्घाटन के साथ ही मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वाल्मीकि नगर में लैंड कस्टम स्टेशन के साथ आधुनिक तकनीकी से युक्त एलसीएस सेंटर को खोला गया है। ईडीआई से लैस एलसीएस पहले 52 था और इस उद्घाटन के साथ ही यह 53 हो गया है। मंत्री ने बताया कि पूरे देश में 120 वे और बिहार के 12 वें एलसीएस का उद्घाटन वाल्मीकि नगर में किया गया। इसको लेकर वाल्मीकि नगर वासियों में खुशी की लहर दौर उठी है। व्यवसाइयो व बेरोजगार युवाओं को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।