संवाददाता: साबिर अली
नेपाल स्थित चितवन नेशनल पार्क में आगामी 3 फरवरी से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गैंडा संरक्षण सम्मेलन होने जा रहा है । यह सम्मेलन 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगा । इस सम्मेलन को एशिया राईनो रेंज कंट्रीज मीटिंग नाम दिया गया है। जिसमे कई देशों के प्रतिनिधि विशेषज्ञ शामिल होंगे । भारत,नेपाल,भूटान,इंडोनेशिया समेत कई देशों के विशेषज्ञों के शामिल होने की बात चितवन नेशनल पार्क सूत्र के माघ्यम से बताई जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गैंडों के अधिवास खंडीकरण,संरक्षण में हो रही उत्पन्न समस्या,जलवायु परिवर्तन के कारण इनके रखरखाव, अवैध शिकार व व्यापार जैसे मुद्दों व मसलों पर विचार विमर्श होने की संभावना है।नेपाल चितवन नेशनल पार्क के सूचना अधिकारी गणेश तिवारी ने बताया कि इस सम्मेलन का शुभारंभ वन मंत्री के द्वारा किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि गैंडों के संरक्षण में मिल रही चुनौतियों व व्यवस्थापन सहित दूसरे कई समस्याओं के ऊपर चर्चा केंद्रित रहेगी और इन समस्याओं के समाधान के विकल्प पर आधारित विषय पर विशेषज्ञों की राय व सुझाव रिकॉर्ड फ़ाइल किए जाएंगे । इस सम्मेलन में लगभग सौ विशेषज्ञ शामिल होंगे जो आपस मे इनके संरक्षण के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। बतातें चलें कि 2020 की गणना में नेपाल अधिराज्यभर में गैंडों की संख्या 752 थी जिसमे अकेले चितवन नेशनल पार्क में 694 गेंडा रिकॉर्ड आंकड़े में दर्ज किए गए थे ।