*विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बीरबिंदिया नाव दुर्घटना के 5 मृतकों के आश्रितों के बीच 20 लाख रुपए का चेक बांटा*
*परिवार वालों को चेक सौंपते समय विधायक इरफान अंसारी जी हुए भावुक... कहां पुल का निर्माण भी जल्द होगा*
*मुआवजे को लेकर विधायक जी धरने पर बैठे थे*
*विधायक जी ने विभाग को भी जमकर फटकार लगाई थी*
*सदन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही थी*
*चेक बाँट कर मैंने कोई एहसान नहीं किया... असली मुआवजा तो पुल निर्माण करा के दूंगा*
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी आज मेंझिया पहुंच कर बीरबिंदिया नाव दुर्घटना के 5 मृतकों के आश्रितों के बीच 20लाख रुपए का चेक बांटा। जैसा कि मालूम हो कि बजट सत्र के दौरान विधायक इरफान अंसारी ने बीरबिंदिया नाव दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों कि मुआवजे को लेकर विधानसभा में धरने पर बैठ गए थे। साथ ही साथ विभाग के पदाधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई थी। सदन ने मामला को गंभीरता से लेते हुए 3 दिनों के अंदर मुआवजे देने की बात कही थी।
आज अपने वादे अनुसार विधायक जी आश्रितों के बीच 20 लाख का चेक सौपा। चेक सौंपते वक्त विधायक जी काफी भावुक हो गए। परिवार वालों की आंखों में आंसू देख विधायक जी अपने आप को रोक नहीं पाए और कहा की असली मुआवजा तब मिलेगा जब मैं इस पुल का निर्माण करा दूंगा। इस पुल के निर्माण को लेकर मैं काफी लंबे वक्त से लगा हुआ हूं और मैंने जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करूंगा।पूर्व की रघुवर सरकार से ही मैं इस पुल निर्माण को लेकर लगातार आवाज उठाता रहा हूं।अब प्रदेश में हमारी सरकार है जो गंभीर है और सरकार ने भी पुल निर्माण के लिए आश्वस्त कर दिया है। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण थोड़ा विलंब हो रहा। परंतु मैं भरोसा दिलाता हूं कि जब तक पुल का निर्माण नहीं करा दूंगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
आगे विधायक जी ने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे चुना है मैं उसे सत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। चेक बात कर मैंने कोई एहसान नहीं किया है। यह मेरा कर्तव्य है। दिन रात आप लोगों की सेवा में निस्वार्थ रूप से लगा रहता हूं। आप लोग अपना विश्वास मुझ पर ऐसे ही बनाए रखें,मैं मजबूती के साथ आगे बढ़ने का काम करूंगा।