करमदाहा से मोहनपुर भाया नारायणपुर सड़क 12.30 करोड़ की लागत से जल्द होगा निर्माण
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा जामताड़ा को एक और बड़ी सौगात जामताड़ा वासियों को दिया। करमदाहा से मोहनपुर भाया नारायणपुर 14 किo सड़क 12.30 करोड़ की लागत से होगा निर्माण। शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मधुपुर नेत्री शबाना खातून जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि उमा चरण मौजूद थे। ईस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने रविवार को नारायणपुर थाना मोड़ के पास सैकड़ों की सांख्य में ग्रामीणों की उपस्थिति में सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेने चुनाव के वक्त में जनता से जो वादा किया था वह आज पूरा किया आगे उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के सौगात के साथ-साथ केस कांड मे मुझे उच्च अदालत ने बरी किया है दो-दो खुशी के साथ इस बार होली जमकर मनेगा। नारायणपुर जामताड़ा कामाटाड कर्मदहा यादि क्षेत्र में सड़क से हो रही समस्या के बारे में यहां की समस्या के बारे में मुख्यमंत्री के संज्ञा में दीए मुख्यमंत्री ने मेंरी बात को गंभीरता से लिया और वर्षों पुरानी मांग को मंजूरी दे दी जिसका में आज विधिवत रूप से शिलान्यास किया आगे उन्होंने कहा कि यह सड़क बन जाने से यहां की जनता को आता आयात में काफी सुविधा होगी। इस मौके पर अजहर अंसारी गोपी दत्ता सलीम अंसारी राजू दत्ता रूपेश यादव निशा पति हादसा अभय पांडेय विनोद क्षत्रिय केसेस्वर सोरेन सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित थे।