नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंडहित स्थित भेलुआ मे बिजली पावर ग्रिड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा -कृणाल कांचन एंव प्रकाश यादव
संजय गोस्वामी फतेहपुर
फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा युवा नेता कृणाल कांचन एव प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से फोन र्वाता से बताया कि नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंडहित स्थित सभा अध्यक्ष रीन्द्रनाथ महतो की पहल से भेलुआ में बिजली पावर ग्रिड का निर्माण 100 करोड़ लागत से 6 मार्च को शिलान्यास माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा कर कमलों हाथों से किया जाएगा भेलुआ मे बिजली पावर ग्रिड निर्माण से तीनो प्रखंण्ड को अच्छा बिजली सप्लाई मिलेगा क्योंकि पहले 33 केवी बिजली पावर ग्रिड जामताड़ा से मिलता था अब भेलुआ मे पावर ग्रिड निर्माण होने से सीधे मैथन से मिलेगा आगे बताया कि प्रकाश यादव ने चारों तरफ से हेमंत सरकार की उपलब्धि और माननीय विधान सभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो की पहल से नाला विधान सभा चौतरफा विकास दिखाई पड़ रहा है चाहे सड़क निर्माण हो या फिर हॉस्पिटल निर्माण, कोल्ड स्टोर, तो कहीं पूल पुलिया, बिजली पावर ग्रिड निर्माण,जोड़िया मे श्रंखलाबद्ध क्रश बांध का निर्माण और बहुत सी योजनाओं कार्य का प्रशासनिक स्वीकृत मिल चुका है जो कि तीन-चार महीने मे देखने को मिलेगा नाला विधान सभा के जनताओ के लिए सौगात ही सौगात है पूर्व के सरकार ने कार्य कहाँ किये पता नही चलता है लेकिन विकास का रूपरेखा इस प्रकार तैयार की है जो आज देख कर कह सकते है जनता महसुस कर कह सकते है जनता महसुस कर रही है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी जमीनी स्तर पर जनताओं की हितोषी के रूप मे कार्य कर रहे है इसका लाभ आने वाले समय पर सभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो को मिल सकता है