जामताड़ा से सेख समीम की रिपोर्ट
हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य शेख सलीम जहांगीर ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जन भावनाओं के अनुरूप है। सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। सरकार ने 100 मीट्रिक क्षमता के 566 कोल्ड स्टोरेज के स्थापना का प्रावधान इस बजट में आया जिससे अब किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। बजट में सोरेन सरकार ने पुरानी पेंशन नीति लागू करने का किया एलान है। वही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की दिशा में पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे अब सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ जल्द मिल सकेगा। आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन देने का ऐलान किया। वही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में क्रमश 500 और 250 रुपये की वृद्धि की गई है। 500 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के लिए सामूहिक बीमा योजना का ऐलान किया गया। उक्त मौके पर कास्ता पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शेख मुस्ताक झामुमो युवा नेता मो शफीक अंसारी मौजूद थे !