नाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों का बरसों की तमन्ना हुई है पूरी-बीस अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो
मंगलवार को नाला विधानसभा के लोगों को मिला और एक सौगात।नाला प्रखंड स्थित मालंचा पहाड़ परिसर में लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वली झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नाला विधानसभा क्षेत्र के "इको टूरिज्म" योजना अंतर्गत नेचर पार्क, मालांचा पहाड़ का निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य का किया भूमिपूजन एंव शिलान्यास । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर मंच संचालक सफीक अंसारी एसडीपीओ मनोज कुमार झा, सीओ सुनीता किस्कू बीडीओ आकांक्षा कुमारी, नाला थाना प्रभारी महेश प्रसाद मुंडा , , नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य, जिला परिषद प्रतिनिधि सोनम सोरेन मुखिया रानी सोरेन , आफिसर हैम्ब्रम, सेंट्रल कमिटी मेंबर्स जहांगीर आलम आशीष तिवारी विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हम राम के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।