झारखंड प्रभारी शेख समीम की रिपोर्ट
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक जामताड़ा सुदीप्तो बनर्जी द्वारा नाला प्रखंड के बंदरडीहा गांव की रुकसाना खातून पिता मो हनीफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि (जे एस एल पी एस) के द्वारा महिलाओं के विकास हेतु कई तरह की योजनाएं क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। जहां महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है महिलाएं मेहनत कर रही है बताया जाता है कि साबुन, निरमा, सरसों तेल इत्यादि चीजें क्षेत्र में बनाने की पहल चल रही है गांव ग्राम में महिलाओं द्वारा बनाई गई प्रोडक्ट की बिक्री भी हो रही है। वही 4 मार्च को लगभग 20 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है महिलाएं आगे बढ़ रही है। जबकि इस क्षेत्र में कोई उद्योग कारखाना नहीं है फिर भी बचत के माध्यम से रोजगार करने के साथ बच्चों को अच्छी परवरिश और बेहतर शिक्षा देने का काम अंजाम देने में नाला बहुत आगे आ चुकी है !