मोतिहारी:- शतरंज संघ द्वारा आयोजित स्थानीय खेल भवन में आयोजित 5 दिवसीय एप्पी क्राउन इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता का देर शाम समापन हुआ।
आयोजन सचिव धनंजय कुमार ने बताया कि काफी उतार चढ़ाव भरे मैच में रूपेश बी. रामचंद्र को 64 खानों की बादशाहत मिली। उप विजेता बने विपल दुभाषी। वहीं तृतीय स्थान वेस्ट बंगाल के रणित मैती को प्राप्त हुआ। वही अनिकेत रंजन, मो. तफसीर आलम, सुमन कुमार सिंह, पियूष कुमार, राम चरण,कार्तिकेय नंदन, विजेंद्र कुमार को क्रमशः चौथा, पांचवा, छठा, सतवा, आठवा, नौवा एवम दसवां स्थान मिला। 87 वर्षीय खिलाड़ी श्री दुर्गा प्रसाद सिन्हा को बेस्ट वेटरन खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त हुआ।
वहीं यंगेस्ट खिलाड़ी का सम्मान ..को मिला
U 19 विजेता आदित्य कृष
U 9 गर्ल विजेता नंदनी कुमारी,
U 15 विजेता विक्रांत कुमार
U 13 जिज्ञासु
बेस्ट मोतिहारी स्कूल : एम. एस. एम. पी. स्कूल के प्रवीण कुमार को मिला
2nd बेस्ट मोतिहारी स्कूल: संत जेवियर्स स्कूल के धैर्य को मिला।
मौके पर मुख्य निर्णायक नंदकिशोर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि महात्मा गांधी की धरती पर ऐसे आयोजन का हिस्सा बनने में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर आयोजन अध्यक्ष सतनाम सिंह, आर्बिटर राहुल, दीपक, आशीष, जिला शतरंज शतरंज संघ के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, जिल शतरंज संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुमन कुमारी नितेश गौरव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज, जिला कैरम के सचिव गौतम कुमार सिंह, एफ एच सिद्धिकी, रामू कुमार उपस्थित रहें।
मंच का संचालन धनंजय कुमार ने की एवम धन्यवाद ज्ञापन सचिव शशीनंद कुमार ने दी।
उक्त आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष रामचरण ने दी।
