मोतिहारी:- बुधवार के दिन चिलवनिया में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों में ने अपने आवास पर प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर छात्रों और बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है । जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश,नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह जगह देखा गया। अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया। मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया । जिले भर में विद्या की देवी माता सरस्वती की आराधना की धूम रही। सुबह से ही विभिन्न चौक चौराहों पर जहां फल और मिठाई खरीदने वालों की भीड़ रही वहीं पूजा-अर्चना करने में भी लोग व्यस्त दिखाई दिए। विद्या की देवी की पूजा मुख्य रूप से की गई। विभिन्न चौक चौराहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की।
इसमें उपस्थित अध्यक्ष रमा सहनी,उपाध्यक्ष नन्हकी सहनी,कोषाध्यक्ष राजा सहनी,शमी सहनी,रवि, अंजय कुमार,बोलबम सहनी, मंजय सहनी,लक्ष्मी सहनी, उपस्थित थे।
