मोतिहारी। शहर के एन एच 28 बरियारपुर , आर सी इंटरप्राइजेज के नजदीक फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स का संसार आर बाजार का शुभ उद्घाटन लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी व आर बाजार का प्रॉप० दिव्यांशु दीप के द्वारा किया गया। आर बाजार के प्रॉप दिव्यांशु दीप ने बताया कि सभी फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 10 प्रतिशत का छूट दिया जा रहा है और साथ ही होम डिलीवरी भी किया जा रहा है। मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अवनीश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी, रंजीत कुमार हाजीपुर, अमित जी सीतामढ़ी, अतुल जी शिवहर, प्रतीक सिंह सिवान, आदर्श पांडे बगहा तथा सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी आर बाजार के प्रॉप दिव्यांशु दीप ने दी।
आर बाजार लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन।
शुक्रवार, फ़रवरी 16, 2024
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें
