राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के निमित्त बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर कल से मोतिहारी में : दीपक कश्यप ।
बुधवार, फ़रवरी 21, 2024
मोतिहारी:- बैडमिंटन प्रतियोगिता 10-14 मार्च 2024 तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में आयोजित होने वाली है। 68 वी जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक-बालिका) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक- बालिका टीम का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22-26 फरवरी 2024 तक मोतिहारी के मजुराहा में किया जाएगा। शिविर का आयोजन स्थानीय वार्ड पार्षद डॉली सिंह के आवास के समीप किया गया हैl इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह समाजसेवी एवं सचिव अरुण सिंह को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निरंजन सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहित सिंह, हरिओम कुमार सिंह, गोलू कुमार, भीम कुमार, सुजीत कुमार है। शिविर का उद्घाटन 22 फरवरी दिन गुरुवार को शाम 4 बजे मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन के सचिव गौरीशंकर एवं जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड संख्या 32 की निगम पार्षद डॉली सिंह, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला, समाजसेवी विनय कुमार सिंह, समाजसेवी रमेश कुमार, मुन्ना गिरी सहित सभी खेल संघ के सचिव उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से 22-22 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। बालक वर्ग के खिलाड़ियों में संटू महाराज, नितिन कुमार, शशिकांत, प्रशांत राज (किलकारी), पुष्कर कुमार, अजीत कुमार, गुलशन कुमार, आशीष कुमार (नवगछिया), छोटू कुमार, शशांक कुमार, आर्यन कुमार (बेगूसराय), आशीष कुमार, सुमित कुमार, अविनाश कुमार (सिवान), विकास ठाकुर (दरभंगा), सूरज कुमार, शुभम कुमार (पटना), आनंद कुमार (सहरसा), सौरभ कुमार (बाढ़), अमर कुमार (मधेपुरा), सचिन कुमार, मुस्कान कुमार (पूर्वी चम्पारण), बालिका वर्ग में ख़ुशी कुमारी, हर्षिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, ख़ुशी कुमारी द्वितीय, पिंकी कुमारी (किलकारी), बिट्टू कुमारी, काजल कुमारी, अन्नू कुमारी, प्रिया कुमारी (सिवान), कोमल कुमारी, कशिश कुमारी, मुस्कान कुमारी (बेगूसराय), दीपाली वर्मा, निभा कुमारी (दरभंगा), मुस्कान कुमारी (वैशाली), साक्षी कुमारी (नवगछिया), मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी (पटना), सुहानी कुमारी (बाढ़), शिप्रा कुमारी (सहरसा), शबनम खातून, कीर्ति कुमारी (पूर्वी चम्पारण) है। प्रशिक्षक के रूप में दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा), विनोद कुमार धोनी (वैशाली), विशाल कुमार (सिवान) एवं नेहा रानी (पटना) है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें
