मोतिहारी। हिंदी साहित्य के नभ महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम मोतिहारी के टाउन हॉल मे कानूहलवाई विकास संघ के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्क्षता जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने की एवं मंच का संचालन पूर्व जिला पार्षद मोख्तार गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता एवं नगर विधायक प्रमोद गुप्ता, जिला पार्षद नीतू गुप्ता,पूनम देवी,वार्ड पार्षद प्रभात गुप्ता ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कवि जयशंकर प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डाला वही नगर विधायक ने अगले वर्ष के कार्यक्रम से पहले कवि जी की प्रतिमा लगवाने एवं एक सामाजिक सॉफ्टवेयर बनाने की बात कही। जिस पर कानूहलवाई समाज के लोग अपना पूरा डाटा डाल सके।जिससे पूरे बिहार में अपने समाज के लोग कौन कहा क्या है यह सभी को पता चल सके। इसके साथ ही एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बांटोगे तो काटोगे की बात कह सभी को एक संगठन कानूहलुआई विकास संघ के अंदर रहने की बात कही। वही मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ओ शेरनी का दूध है जो पिएगा ओ अमर हो जाएगा। महाकवि जय शंकर प्रसाद आज अमर हो गए ताकि उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया। हम सभी से निवेदन करते है कि खाना खाएं या न खाए पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए। वही कानूहलवाई विकास संघ के प्रदेश संजोजक जितेंद्र गुप्त ने आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाली बंशी चाचा के शहादत दिवस कार्यक्रम में सभी लोगों को अपनी चट्टानी एकता दिखाने की अपील की। आगे कहा कि हमें आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी चाहिए हमारी आबादी तीन प्रतिशत है इस हिसाब से कम से कम दस टिकट हमे मिलना चाहिए।धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद प्रभात गुप्ता ने की। मौके पर जिला पार्षद विनोद गुप्ता, मुखिया अशोक गुप्ता, राकेश कुमार, मणिकुंडल गुप्ता, सपांच साधोलाल साह विनोद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, चंदन गुप्ता, रमाकांत राकेश, कवि गोपाल भारती, मुखिया प्रेरणा कुमारी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।