मोतिहारी । निगरानी बिभग के एक दारोगा जी को राजद के एक पूर्व बिधायक व एमपी प्रत्यासी के सातब एसपी के पास अपनी पैरवी लेकर जाना उस समय महंगा पड़ गया जब मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने उसे अपने कार्यलय कक्ष में ही गिरफ्तार करवा लिया जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया व बेचारे नेताजी को मुंह की खानी पड़ी गई ।दरअसल आज मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत निगरानी विभाग में पदस्थापित दारोगा रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर रंगदारी मांगने और गोली चलाने का गंभीर आरोप है। इस मामले में मोतिहारी कोर्ट से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया। वही रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा के खिलाफ पिपरा थाना में एक मामला दर्ज है, जिसमें उन पर जबरन उगाही रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप है। इस मामले की जांच के बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बावजूद, वे बेखौफ नौकरी तो कर ही रहे थे साथ मे वे आज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से एक नेताजी जिनका संबंध राजद से है और उनका नाम डॉ राजेश कुशवाहा है और वे राजद से इस बार पूर्वी चंपारण से उम्मीदवार भी थे, कि साथ पैरवी कराने पहुंचे थे। लेकिन मोतिहारी पुलिस पहले से सतर्क थी और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वही
इस मामले पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दारोगा निगरानी विभाग, पटना में पदस्थापित थे और मूल रूप से पिपरा थाना के बैरिया के रहने वाले हैं।गिरफ्तार दारोगा को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी। पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई और व्यक्ति भी शामिल था।