सुगौली/अमरुल आलम खान
पू.च: विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर जन सुराज के अपने प्रखंड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जन सुराज के अजय झा ने प्रखंड अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि जन सुराज कि सरकार बनने के बाद बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन ₹400 की जगह 2000 किया जायेगा. सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनना तय है। गौरतलब हो कि आम जनता वर्षों से सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से मांग करते आ रहे हैं। वही बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिल सकेगा। जो नीतीश कुमार की सरकार मे संभव नही है। चुनावी मंच के माध्यम उक्त मांग को पुरा करने का आश्वासन भी दिया गया। चुनाव उपरांत सरकार भी बनी। लेकिन सुगौली के आमजन कि मांग पुरा नही किया गया। जन सुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यक्रम जन संवाद के माध्यम से लगातार विधानसभा के एक गांव का भ्रमण कर आमजन के माध्यम से उनकी मूल समस्याओं कि जानकारी लिया जा रहा है। अगर मुझे यहां से आमजन ने अपना विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो सुगौली में डिग्री महाविद्यालय खोलने के साथ जन संवाद के माध्यम से चिन्हित समस्याओं को सबसे पहले समाधान करने का काम किया जाएगा। साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक करण कर बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने का काम किया जाएगा।