बस-भूमि के सवाल पर 17 फरवरी 2025 को भूमि अधिकार आन्दोलन एलआरएम,बिहार के बैनर तले जिला समाहरणालय पर महाधरना /प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा । जिले के सभी प्रखंडों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । उक्त आशय की जानकारी शनिवार को अम्बेडकर भवन के प्रांगण में आहूत समीक्षा बैठक के पश्चात एलआरएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ अम्बेडकर ने बताया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ मानवाधिकार एक्टिविस्ट एवं के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक विद्यानंद एलआरएम राम,वर्किंग पीपुल्स कोलिशन दिल्ली एवं जस्टिस डेमोक्रेटिक फोरम बिहार के नेतागण अतिथि के रूप में भाग लेंगे। श्री अम्बेडकर ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के चकिया,कोटवा,मोतिहारी , छोड़ादानों,मोतिहारी,तुरकौलिया,पकड़ीदयाल,मधुबन,केसरिया, कल्याणपुर,हरसिद्धि,पिपरा कोठी आदि प्रखंडों से भारी संख्या में बास भूमि की समस्याओं से जूझ रहे लोग भाग लेंगे। ज्यादा संख्या भूमिहीन एवं बास पर्चा रहित लोगों की होगी । श्री अम्बेडकर ने भूमि की समस्याओं से जूझ रहे लोगों से भारी से भारी तादाद में भाग लेने की अपील की।