आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे सूबे में लोजपा रामविलास पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी ,और विधानसभा सदन में दमदार तरीके से अपना उपस्थिति दर्ज कराएगी।उक्त बातें लोजपा रामविलास की राष्ट्रीय सचिव अनिला तिवारी ने रामगढ़वा स्थित लोजपा कार्यालय में में कही ।लोजपा सचिव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति इसके लिए पार्टी के सर्वमान्य नेता रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान की सपना व लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान व पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने की बात कही ।लोजपा नेत्री ने कही कि जब तक हम सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधे मिला कर नही चलेंगे तब तक पार्टी मजबूत नही होगी ।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने लोजपा सचिव को रामगढ़वा कार्यालय में पहुंचने पर रक्सौल जिला अध्यक्ष लोजपा आर के राजदेव पासवान के नेतृत्व में फूल माला से जिला युवा लोजपा अध्यक्ष मनजीत पासवान,युवा लोजपा अध्यक्ष अर्जुन गिरी,अपुन तिवारी,रंजन पासवान,रामनाथ महतो,आलोक श्रीवास्तव,नागेश्वर निराला,संजय श्रीवास्तव ,भीम कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।