सुगौली, पू.च: प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय में आयोजित प्रीमियम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्वमुखिया रामाश्रय महतो ने किया। जिसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया। आरा क्रिकेट क्लब बनाम गोरखपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें आरा की टीम विजयी रही। गोरखपुर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम ने 370 रन बनाई।जिसके जबाब में उतरी गोरखपुर की टीम 200 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वमुखिया रामाश्रय महतो ने जीतू को दिया गया,जिसने 178 रन बनाया। मैच में एम्पायर विजय कुशवाहा व मनोज कुमार,स्कोरर सलौदीन,कमेंटेटर विश्वजीत झा, प्रमोद मिश्र,यश कुमार,विकेश रंजन मिश्र थे। मौके पर व्यवस्थापक मुखिया अवधेश कुशवाहा,असदेव राम,अध्यक्ष रामाश्रय महतो,सचिव पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल,संदीप मिश्र,प्रदीप कुमार सहित कई मौजूद थे।