मोतीहारी। क्यूब रूट्स फाउंडेशन और कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से राजकीय विद्यालय परसौनी खेम पूर्वी चंपारण में 250 बच्चों को विंटर जैकेट वितरित किए। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा, प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह, दस्तावेज़ नियंत्रक भानु तिवारी और सिस्टम मैनेजर दीन दयाल त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।
प
रियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा ने बच्चों से बातचीत की, उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्दी से बचाना और उनकी भलाई सुनिश्चित करना है। क्यूब रूट्स फाउंडेशन और कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की यह संयुक्त पहल समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उक्त जानकारी सुरक्षा अधिकारी विवेक सिंह ने दी