मोतिहारी:- मोतिहारी के नागरिकों के प्रतिनिधि संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के कार्यकारिणी की चौथा बैठक रामसन प्लाजा होटल के सभागार में विन्टी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यकारिणी की बैठक मे फोरम के सचिव सतीश टंडन ने गत बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत किये जिसे कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। फोरम के कोषाध्यक्ष अरविंद सर्राफ ने लेखा जोखा प्रस्तुत किये ।
सिटिजन फोरम द्वारा नागरिकों के बीच जन जागरूकता फैलाने का भी निर्णय लिया। जिस पर विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।
वीरेंद्र जालान,अधिवक्ता नरेंद्र देव ने पंपलेट बनवाकर आम लोगों में जाम एवं जाम से होने वाली समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु वितरित करने की सलाह दी,सुधीर गुप्ता ने शहर के मुख्य स्थान पर जाम और उनसे होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूकता लगाने के लिए होडिंग लगाने की बात कही, सह सचिव कौशल किशोर,इंजीनियर अजय आजाद ने कहां की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जाम के स्थान को चिन्हित कर और चौराहे पर अतिक्रमित स्थान को चिन्हित कर जाम की समस्या को हल किया जा सकता है । फोरम की संरक्षक एवं शिक्षाविद शशिकला तथा सदस्या निशा गुप्ता ने ऑडियो क्लिप के द्वारा नागरिकों में जागरूकता फैलाने की बात कही।संध्या चौधरी ने अपनी बात रखते हुए सिटीजन फोरम के द्वारा नागरिकों में जाम एवं उसकी समस्या और उनके परिणाम के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही। विशेष आमंत्रित सदस्य चंदू मिश्रा ने फार्म के कार्यों की प्रशंसा की!
सचिव सतीश टंडन ने फोरम द्वारा प्रकाशित बुलेटिन सिटीजन वार्ता को फरवरी माह में प्रकाशित करने की जानकारी सदस्यों को दी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अरविंद सर्राफ द्वारा प्रस्तुत प्रेषित किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की तृतीय कार्यकारिणी की चतुर्थ बैठक की समाप्ति की घोषणा अध्यक्षा बिंट्टी शर्मा ने की।